Bokaro News : बाइक को धक्का मारने के बाद कार पलटी

Bokaro News : चंद्रपुरा में बाइक को टक्कर मारने के बाद एक कार भागने के क्रम में सड़क किनारे पलट गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 30, 2025 10:57 PM

भंडारीदह, चंद्रपुरा में बाइक को टक्कर मारने के बाद एक कार (जेएच-09टी-7337) भागने के क्रम में चंद्रपुरा के तुरियो वाशिंग सेंटर के समीप सड़क किनारे पलट गयी. घटना सोमवार की दोपहर लगभग 1:30 बजे की है. घटना में बाइक पर सवार एक महिला को हल्की चोट आयी है. कार सवार सीसीएल कर्मी भी घायल हो गया. उसके दाहिना हाथ और सिर में चोट लगी. लोगों ने घायल सीसीएल कर्मी को केंद्रीय अस्पताल ढोरी पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. कार सवार सीसीएल कर्मी बबलू महतो बीएंडके क्षेत्र कारो बस्ती का रहने वाला है. सूचना मिलने पर चंद्रपुरा थाना के एएसआइ मधु टुडू मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. जेसीबी मशीन से कार को बाहर निकाल कर थाना ले जाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है