Bokaro News : विखंडित प्रतिमाओं का किया गया विसर्जन

Bokaro News : चंद्रपुरा प्रखंड के चिरुडीह-फुलवारी स्थित शिव मंदिर धाम की विखंडित मां पार्वती तथा नंदी की प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार को किया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 22, 2025 11:32 PM

फुसरो नगर/ भंडारीदह. चंद्रपुरा प्रखंड के चिरुडीह-फुलवारी स्थित शिव मंदिर धाम की विखंडित मां पार्वती तथा नंदी की प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार को किया. इसको लेकर गाजे-बाजे के साथ विसर्जन यात्रा निकाली गयी. भंडारीदह स्थित दामोदर नदी तट पर पूजा व क्षमा याचना के बाद विखंडित प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. मंदिर के पुरोहित चंद्रिका पांडेय ने विधि-विधान कराये. मौके पर राजकेश्वर गिरि, सुरेंद्र गिरि, धीरज गिरि, पंसस रवींद्र गिरि, रंजीत गिरि, दयाल सिंह, शंभू कोड़ा, संजीत गिरि, कार्तिक सिंह, आशुतोष गिरि, संतोष सिंह, राजेंद्र ठाकुर, बेनी महतो, चेतलाल महतो, रामदास मांझी, रेवतलाल महतो, भीम महतो, आशा देवी, सुभाष गिरि, बिंदिया देवी, रधिया देवी, पिंकी देवी आदि थे. इधर, मंदिर परिसर में तीन दिवसीय भोक्ता पर्व का भी आयोजन किया गया है. रविवार को श्रद्धालुओं ने संयोत रख कर मंदिर प्रवेश किया. सोमवार को उपवास होगा और अनुष्ठान होगा. साथ ही शिवालय में जुड़ी प्रसाद चढ़ाया जायेगा. मंगलवार को पारण होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है