Bokaro news : ससुराल में मिला बेरमो की बेटी का शव

Bokaro news : गांधीनगर थाना क्षेत्र के चार नंबर रथ मंदिर के समीप रहने वाले बीरबल कुमार की बहन कोमल कुमारी का अधजला शव उसकी ससुराल के कुएं में शुक्रवार की सुबह में मिला.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 17, 2025 12:16 AM

गांधीनगर, गांधीनगर थाना क्षेत्र के चार नंबर रथ मंदिर के समीप रहने वाले बीरबल कुमार की बहन कोमल कुमारी का अधजला शव उसकी ससुराल के कुएं में शुक्रवार की सुबह में मिला. मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए बगोदर थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा कि कोमल की शादी गिरिडीह जिला के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलगडीहा निवासी राजेंद्र राम के साथ वर्ष 2021 में हुई थी. शादी के बाद पति समेत सास शांति देवी, भैसुर सुरेंद्र राम व महेंद्र राम, गोतनी फूलन देवी द्वारा लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा. मारपीट व गाली गलौज भी की जाती थी. बीच में बेरमो महिला थाना में समझौता के बाद उसे फिर ससुराल भेजा गया था. 13 जनवरी को राजेंद्र राम ने फोन कर कहा कि कोमल कहीं चली गयी है. हमलोग उसकी ससुराल पहुंचे तो उसकी एक चप्पल कमरे में और दूसरी चप्पल बाहर कार में थी. राजेंद्र राम से पूछने पर सकपकाने लगा. 15 अगस्त को कोमल का अधजला शव ससुराल के बगल के एक कुएं में मिलने की सूचना मिली.

पति, सास व गोतनी को गिरफ्तार

इधर, बगोदर पुलिस ने मृतका के पति, सास व गोतनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव मायके वाले को सौंप दिया गया. इसके बाद देर शाम शव मायके लाया गया और दामोदर नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है