Bokaro News : चित्रकारी व रंग-रोगन से बढ़ी स्कूलों की सुंदरता
Bokaro News : चंद्रपुरा प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालयों में हुई चित्रकारी व रंगरोगन से स्कूल की सुंदरता बढ़ गयी है. साथ ही चित्रों के माध्यम से विद्यार्थियों को कई जानकारी व संदेश भी दिये गये हैं.
चंद्रपुरा. चंद्रपुरा प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालयों में हुई चित्रकारी व रंगरोगन से स्कूल की सुंदरता बढ़ गयी है. साथ ही चित्रों के माध्यम से विद्यार्थियों को कई जानकारी व संदेश भी दिये गये हैं. प्रखंड के अलारगो, राजाबेड़ा, चिरूडीह, चंद्रपुरा दक्षिणी, नर्रा, तेलो, चंदनाबाद, तारानारी, जूनौरी आदि स्कूलों के कमरों, बरामदों व चहारदीवारी पर बने चित्रों को देखकर विद्यार्थी, अभिभावक व आगंतुक प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाते. स्कूलों के बरामदे में हूबहू बने ट्रेन, हेलीकॉप्टर, हवाई जहाज, टॉय ट्रेन, वंदे भारत ट्रेन देख ऐसा लगता है, जैसे वे चलने को तैयार हैं.
बता दें कि प्रखंड के लगभग 15 मध्य विद्यालयों में हाल के दिनों में पेंटिंग की गयी है. विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अनिल राय, रंजीत कुमार, भैरव महतो, बालेश्वर प्रसाद, मो. जमीर ने बताया कि चित्र को देख बच्चे जहां खुश हैं, वहीं उन्हें पढ़ने में आसानी हो गयी है.चित्र देख कर ‘क’ से कमल पढ़े रहे बच्चे
विद्यालयों के कमरे में हिंदी के वर्णमाला, अंग्रेजी के अल्फाबेट्स के साथ चित्र, सप्ताह के दिन, यातायात साधन के चित्र, जानवर, पक्षी, फल सब्जी के नाम लिखे गये हैं. दीवारों पर बच्चों के लिए समय पर भोजन करने, रोजाना दो बार दांत साफ करने, हाथ धोने, छींकते समय मुंह पर रूमाल रखने, समय पर खेलना, समय पर सोने जैसे निर्देश भी दिये गये हैं. कमरों की बाहरी दीवारों पर विभिन्न खेल के चित्र बनाये गये हैं. इसके अलावा यहां प्राथमिक उपचार के नाम सहित फोटो के साथ उसके तरीके बताये गये हैं. स्कूल के बाहर आम लोगों के लिए पेड़ लगाने, साफ-सफाई रखने, भ्रूण हत्या रोकने, पानी बचाने जैसे कई संदेश लिखे गये हैं.बताये गये महापुरुषों के विचार
राष्ट्रगान, विद्यार्थियों के गुण, आदर्श शिक्षक के संबंध में कई बातें लिखी गयी हैं. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन, डॉ भीमराव आंबेडकर और महात्मा गांधी जैसे महापुरुषों के विचार व कही गयी बातें भी लिखी गयी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
