Bokaro News : एसोसिएशन 15 से करेगा छाई ट्रांसपोर्टिंग ठप

Bokaro News : हाइवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन बेरमो ने छाई ट्रांसपोर्टिंग 15 जुलाई से ठप करने का निर्णय लिया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 12, 2025 10:33 PM

फुसरो. हाइवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन बेरमो की बैठक शनिवार को फुसरो स्थित प्रधान कार्यालय में हुई. अध्यक्षता उपाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने की. बोकारो थर्मल और चंद्रपुरा से की जाने वाली छाई ट्रांसपोर्टिंग 15 जुलाई से ठप करने का निर्णय लिया गया. अध्यक्ष गुलेश्वर महतो ने कहा कि छाई ट्रांसपोर्ट कार्य में दूसरे राज्य के वाहनों को प्राथमिकता दी जा रही है. मामले को लेकर बेरमो एसडीएम द्वारा बीटीपीएस व सीटीपीएस प्रबंधन को वार्ता के लिए बुलाया गया था, परंतु प्रबंधन के अधिकारी नहीं पहुंचे. उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रबंधन जब तक संगठन की मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं करेगाा, तब तक चक्का जाम जारी रहेगा. मौके पर शंभू महतो, अंशु राय, सुरेश साव, हरजीत सिंह, राजेश पाल, नीरज विश्वकर्मा, मो युसूफ, सिकंदर कुमार, बली सिंह, महेंद्र महतो, जाहिद अंसारी, राजीव कुमार, जयप्रकाश साव, हैदर अली, कार्तिक महतो, जाहिद अख्तर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है