Bokaro News : एसोसिएशन ने दी कोयला ट्रांसपोर्टिंग रोकने की चेतावनी
Bokaro News : हाइवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ से मिला और ज्ञापन सौंपा. एमपीएल की कोल ट्रांसपोर्टिंग एक मार्च से ठप करने की चेतावनी दी.
फुसरो नगर. हाइवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ से मिला और ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा कि सीसीएल बीएंडके अंतर्गत कारो एवं खासमहल परियोजना से संजय उद्योग प्रा. लिमिटेड द्वारा मैथन पावर लिमिटेड के लिए कोयला ट्रांसपोर्टिंग की जाती है. इसमें बेरमो क्षेत्र के हाइवा का पासिंग नहीं किया गया है. उचित भाड़ा भी नहीं दिया जाता है. प्रशासन कार्रवाई करें. अन्यथा एसोसिएशन एमपीएल की कोल ट्रांसपोर्टिंग एक मार्च से ठप करेगा. प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलेश्वर महतो, उपाध्यक्ष मुन्ना कुमार विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार, कोषाध्यक्ष आजाद बाउरी आदि शामिल थे. इधर एसडीओ ने एक पत्र जारी कर 25 फरवरी को अनुमंडल कार्यालय में बैठक बुलायी है. इसमें हाइवा एसोसिएशन के पदाधिकारियों व संजय उद्योग प्रा लिमिटेड के इंचार्ज को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
