Bokaro News : पीडीएस डीलर पर लगे आरोप की आज होगी जांच

Bokaro News : अरमो पंचायत के पीडीएस डीलर के खिलाफ की गयी शिकायत की जांच गुरुवार को बीडीओ करेंगे.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 20, 2025 11:04 PM

बोकारो थर्मल, बेरमो प्रखंड अंतर्गत अरमो पंचायत के पीडीएस डीलर सुनील मुर्मू के खिलाफ लाभुकों द्वारा तीन माह से राशन नहीं दिये जाने की शिकायत की जांच गुरुवार को बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश कुमार लाभुकों से मिल कर करेंगे. मालूम हो कि लाभुकों ने मंगलवार को डीलर की दुकान पर हंगामा और नरकी-बोकारो थर्मल मुख्य सड़क को दो घंटे तक जाम कर दिया था.

बीडीओ ने पीडीएस दुकानों का किया निरीक्षण

फुसरो, बेरमो बीडीओ सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बुधवार को फुसरो में सुधेश साव व भरत रविदास की पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया. डीलराें से राशन वितरण से संबंधित जानकारी ली और स्टॉक व अन्य पंजियों की जांच की. कहा कि तय समय पर दुकान खोले और बंद करें. दुकानों के सूचना पट्ट पर दुकान खुलने व राशन वितरण की तिथि व समय दर्ज करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है