Bokaro News : बिकोकायू व वाशरी प्रबंधन के बीच समझौता वार्ता

मजदूरों की 14 सूत्री मांगों पर बनी सहमति

By MANOJ KUMAR | March 20, 2025 1:26 AM

Bokaro News : बिहार कोलियरी कामगार यूनियन मधुबन कोल वाशरी शाखा की 14 सूत्री मांगों को लेकर यूनियन एवं मधुबन कोल वाशरी प्रबंधन के बीच वाशरी के सभागार में बुधवार को समझौता वार्ता हुई. वार्ता में प्रबंधन की ओर से पीओ पीके राजू, कार्मिक प्रबंधक अजय सिंह यादव, टेकलाल महतो एवं बिहार कोलियरी कामगार यूनियन की ओर से सीटू के केंद्रीय सचिव जेके झा, मधुबन कोल वाशरी शाखा सचिव धनंजय महतो, अध्यक्ष सीताराम के एम राव, मनोज सेन, रति लाल महतो, किस्टू मुंडा, रामेश्वर महतो, परीक्षित महतो, कपिल पांडेय, गोपाल महतो, सुरेश महतो, मोहन मुंडा, शंकर दास, सरोज मेहता, कैलाश राय, बुधन मांझी, सुनील मांझी, रवींद्र रजक, राजू मोहली, सिकंदर बेलदार, गूंजा देवी, छुनू देवी, पानमति,लखी देवी शामिल थे. वार्ता में खानुडीह चौक में स्ट्रीट लाइट लगाने, शिव मंदिर में दो लाइट लगाने, रविवार कार्य में भेदभाव करना बंद करने, मधुबन कोल वाशरी में सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ाने तथा सुरक्षा व्यवस्था करने, वाशरी में डिस्पेंशरी देने, महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था, वेतन से पहले पे स्लिप का वेतन परची उपलब्ध कराने, मधुबन वाशरी का जो फंड आता है, उसका विवरण करने, स्थानीय ठेकेदारों को कार्य देने में प्राथमिकता देने आदि मांगों को रखा गया. पीओ श्री राजू ने शीघ्र सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. यूनियन के केंद्रीय सचिव जेके झा ने कहा कि मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं हुई तो वाशरी को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए मजदूर हित एवं उद्योग हित में आंदोलन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है