Bokaro News : सोलर प्लांट को लेकर स्वाइल विजुअलिटी स्टडी शुरू

Bokaro News : बोकारो थर्मल में डीवीसी के बंद बी पावर प्लांट की जमीन पर सोलर प्लांट लगाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | October 11, 2025 11:31 PM

बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल में डीवीसी के बंद बी पावर प्लांट की जमीन पर सोलर प्लांट लगाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसको लेकर शनिवार को टाटा कंपनी का एक प्रतिनिधिमंडल धनबाद से बोकारो थर्मल पहुंचा. सोलर प्लांट की संभावनाओं का पता लगाने के लिए मिट्टी की विजुअलिटी स्टडी शुरू किया. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे दीपांशु मिश्रा ने बताया कि विश्व बैंक के सहयोग से डीवीसी के तीन प्रमुख स्थानों बोकारो थर्मल, कोलाघाट और बंडेल में सोलर प्लांट लगाने को लेकर स्वाइल विजुअलिटी स्टडी करायी जा रही है. टीम ने यहां चिह्नित जमीन में कई स्थानों से मिट्टी के सैंपल लिये, जिसे जांच के लिए दिल्ली भेजा जायेगा. मिट्टी जांच की रिपोर्ट सकारात्मक आने पर परियोजना का अगला चरण शुरू होगा. डीपीआर तैयार करने के बाद निविदा प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है