Bokaro News : सफल अभ्यर्थियों को किया गया सम्मानित

Bokaro News : 11वीं जेपीएससी व सीए की परीक्षा में सफल दो अभ्यर्थियों को जारंगडीह गुरुद्वारा में सम्मानित किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 17, 2025 11:01 PM

बेरमो, 11वीं जेपीएससी परीक्षा में 56वां रैंक हासिल करने वाले जारंगडीह निवासी भूपेंद्र सिंह व सीए की परीक्षा में सफल जरीडीह बाजार की रंजीता कौर को रविवार को जारंगडीह गुरुद्वारा में समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया. उक्त आयोजन सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी बेरमो द्वारा किया गया. इसके पूर्व गुरुद्वारा में गुरुवाणी, प्रार्थना, अरदास आदि कार्यक्रम हुए तथा लंगर लगा. लोगों ने कहा कि इन बच्चों की सफलता से अन्य बच्चों को प्रेरणा लेने की जरूरत है. भूपेंद्र सिंह और रंजीता कौर ने कहा कि देश व समाज की सेवा प्राथमिकता होगी. विधायक प्रतिनिधि विल्सन फ्रांसिस ने कहा कि शिक्षा ऐसी संपत्ति है, जिसकी चोरी कभी नहीं हो सकती. मौके पर कमेटी के प्रधान सरदार गुरमीत सिंह, प्रधान जारंगडीह प्रधान शार्दुल सिंह, सरजीत सिंह, आरके सिंह, निशान सिंह, सतनाम सिंह, एसएस राणा, लाल सिंह, नरेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, रंजीत सिंह, बख्शी सिंह, तरसेम सिंह, हरपरीत कौर, लक्ष्मी कौर, चरणजीत कौर, राजवीद्र कौर, लबली कौर, कोमल कौर, कमलजीत कौर, पूजा कौर, पूर्व मुखिया मो इम्तियाज़ अंसारी, धनंजय त्रिवेदी, रविशंकर दुबे, सौरभ दुबे, संतोष कुमार मंडल, विनेश मंडल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है