Bokaro News : विद्यार्थियों ने नशा से दूर रहने का दिया संदेश

Bokaro News : बीडीए कॉलेज पिछरी में एनएसएस इकाई द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 17, 2025 12:05 AM

फुसरो, बीडीए कॉलेज पिछरी में शुक्रवार को एनएसएस इकाई द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया. प्रभारी प्राचार्य प्रो असित कुमार घोषाल ने शिक्षकों और छात्र- छात्राओं को नशा मुक्त समाज निर्माण व युवाओं को मादक पदार्थों से दूर रखने की शपथ दिलायी गयी. कहा कि शराब व नशा के लत ने कई परिवारों व समाज को बहुत प्रभावित किया है. इससे दूर रहने के लिए जागरूक होने की जरूरत है. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार जोरियार ने कहा कि तनाव और समस्याओं से निपटने के लिए स्वस्थ तरीकों का बढ़ावा देना है, ताकि नशे की लत के जोखिम कम किया जा सके. मौके पर प्रो मुकुल कुमार पाठक, केतकी सिंह, विजय कुमार पांडेय, डेजी सिंह, दाऊद अंसारी, मनान अंसारी, सुकुंडा कुजूर, डॉ राजेश कुमार सिंह सहित रजनी कुमारी, पायल कुमारी, अभिषेक सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे. इधर, जेएसएम कॉलेज फुसरो में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर विभा किरण ने किया. छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक, भाषण आदि प्रस्तुत किये. साथ ही लोगों को नशा मुक्ति को लेकर जागरूक करने का संकल्प लिया. मौके पर प्राचार्या डॉ विजया श्री, डॉ सुमन लता सिंह, प्रो किरण कुमारी, प्रो राज गजाला, प्रो फलक रिजवान, प्रो सिम्पी कुमारी सिंह, प्रो पूनम कुमारी, प्रो अंजू कुमारी, प्रो मधुबाला आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है