हिंद मजदूर सभा से संबंध सीएमयू (कोलफील्ड मजदूर यूनियन) द्वारा करगली महिला मंडप में नवनिर्वाचित पदाधिकारी के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि यूनियन के महामंत्री राघवन रघुनंदन ने कहा कि यूनियनों के लिए यह नाजुक व कठिन दौर है. चार लेबर कोड को पूंजीपतियों ने बनाया है और वर्तमान सरकार ने लागू किया है. इसका सभी यूनियनों को मिल कर विरोध करना होगा. हमलोग निश्चित रूप से आंदोलन करेंगे. मजदूर हड़ताल के लिए तैयार रहे. गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय सीएमयू से जुड़ गये हैं और मजदूरों की आवाज बुलंद करेंगे. कहा कि सीएमयू का किसी राजनीतिक दल से संबंध नहीं है. लेबर कोड में प्रत्येक मजदूर को एक सप्ताह में 48 घंटा मजदूरी करने का नियम बनाया गया है अर्थात ओवर टाइम का पैसा मिलना बंद हो जायेगा. लेबर कोड में कहीं जेबीसीसीआइ का जिक्र नहीं है. ऐसे में मजदूरों का वेतन निर्धारण कैसे होगा, यह तय नहीं है. अब प्रबंधन की मनमानी चलेगी और इसका विरोध करने या हड़ताल करने पर मजदूर टर्मिनेट होंगे. यूनियन नेता को 50 हजार रुपया जुर्माना देना पड़ेगा या जेल जाना पड़ सकता है. लेकिन हमलोग इससे डरने वाले नहीं हैं. 50 वर्ष पहले यही स्थिति थी, जिसे वर्तमान सरकार फिर से लाना चाह रही है. ट्रेड यूनियनों की भूमिका शून्य करने पर तुली है. जिस संगठन का 20 प्रतिशत मेंबर नहीं है, उससे प्रबंधन वार्ता नहीं करेगा.
नवनियुक्त सहायक महामंत्री ने कहा
नवनियुक्त सहायक महामंत्री रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि संगठन के लोगों का संडे ओटी काटने तथा ट्रांसफर की धमकी देने का खेल नहीं चलने देंगे. हमलोग किसी को छेड़ेंगे नहीं, लेकिन अगर कोई हमारे लोगों को छेड़ेगा तो उसे छोड़ेंगे भी नहीं. सीसीएल में 10-12 वर्षों से सेंसेटिव पद पर बैठे लोगों को हटाना पड़ेगा. चार श्रम कोड मामले में संगठन की रणनीति के साथ खड़ा रहूंगा. जल्द ही क्षेत्रीय पदाधिकारी से मिल कर रणनीति तैयार की जायेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंकज जायसवाल, संचालन संगठन मंत्री आर उनेश व धन्यवाद ज्ञापन चेतलाल महतो ने किया. अमित यादव, खुशी लाल महतो, चंदेश्वर सिंह, शैलेंद्र कुमार, जगरनाथ साहू, पंकज जयसवाल, मधुसूदन भट्टाचार्य आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर राजू भूखिया, नागेंद्र कुमार गुप्ता, आभासचंद्र गांगुली, शक्ति मंडल, सुधीर दुबे, अमित कुमार, संतोष कुमार, मोहन दास, शैलेश कुमार, लक्ष्मी देवी, सोनापति देवी, गुदरी देवी सहित यूनियन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
