Bokaro News : नाबालिग लड़के और लड़की की शादी रुकवायी

Bokaro News : बाल कल्याण समिति बोकारो के निर्देश के बाद चाइल्ड लाइन बोकारो और नावाडीह थाना प्रभारी के प्रयास से सोमवार को एक नाबालिग लड़के और लड़की की शादी रुक गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 11:20 PM

बेरमो : बाल कल्याण समिति बोकारो के निर्देश के बाद चाइल्ड लाइन बोकारो और नावाडीह थाना प्रभारी के प्रयास से सोमवार को एक नाबालिग लड़के और लड़की की शादी रुक गयी. लड़के और लड़की को उनके माता-पिता के साथ बाल कल्याण समिति बोकारो में प्रस्तुत किया गया. उनके पिता ने शपथ पत्र भर कर कहा कि जब तक लड़का की उम्र 21 और लड़की की उम्र 18 वर्ष नहीं हो जायेगी, उनका विवाह नहीं कराया जायेगा. बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शंकर रवानी ने बताया कि सुबह लगभग 9:30 बजे चाइल्ड लाइन का फोन आया कि नावाडीह थाना क्षेत्र में बाल विवाह होने जा रहा है. इसके बाद यह कारवाई की गयी. लड़के और लड़की को फिलहाल प्रत्येक माह समिति के समक्ष प्रस्तुत होने का निर्देश दिया गया है. मौके पर समिति के सदस्य प्रीति प्रसाद, रजी अहमद, रेणु रंजन, प्रगति शंकर, पीएलवी महिमा, चाइल्ड लाइन की समन्वयक प्रीति कुमारी, जिला बाल संरक्षण इकाई के काउंसलर सुजाता कुमारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है