Bokaro News : चंद्रपुरा में राज्य स्तरीय मेगा विधिक सेवा सशक्तीकरण शिविर एक को

Bokaro News : झारखंड विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर एक मार्च को चंद्रपुरा के डीवीसी मैदान में राज्य स्तरीय मेगा विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर डीसी व एसपी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 12:24 AM

चंद्रपुरा. झारखंड विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर एक मार्च को चंद्रपुरा के डीवीसी मैदान में राज्य स्तरीय मेगा विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर मंगलवार को बोकारो डीसी विजया जाघव व एसपी मनोज स्वर्गियारी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. उन्होंने डीवीसी अधिकारियों को कई निर्देश दिये. डीसी ने डीवीसी मैदान के जर्जर भवन की मरम्मत करने का निर्देश दिया. मौके पर डीआरडीए निदेशक मेनका, अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, डीटीओ वंदना सेजवलकर, जिला कल्याण पदाधिकारी डाॅ सुमन गुप्ता, जिला सहकारिता पदाधिकारी भवेता गुड़िया, डीएसओ शालिनी खलखो, नीलाम पत्र पदाधिकारी प्रभास दत्ता, डीएसएएल सचिव अनुज कुमार, बेरमो एसडीओ मुकेश कुमार मछुआ, चंद्रपुरा बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, सीओ नरेश कुमार वर्मा, सीटीपीएस के वरिष्ठ महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान विजयानंद शर्मा, वरीय महाप्रबंधक (एचआर) डीसी पांडेय सहित सिविल विभाग व पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है