Bokaro News: खेल से शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक मजबूती व चारित्रिक विकास होता है : डीआइजी नीति मित्तल

Bokaro News: डीएवी सेक्टर छह के प्राइमरी सेक्शन के वार्षिक खेलकूद समारोह ‘परवाज-एक नयी उड़ान’ का आयोजन रविवार को किया गया. खेल प्रतियोगिता व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया.

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीआईजी, सीआईएसएफ नीति मित्तल, विशिष्ट अतिथि एके सिंह, जीएम (बीएसए-सेल व अध्यक्ष-बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन), बीएस जयसवाल, उपाध्यक्ष (एलएमसी), ब्रह्मदेव प्रसाद, सदस्य (एलएमसी), विपुल कुमार सिंह-प्राचार्य, रेन्बो पब्लिक स्कूल, संगीता कुमारी थाना प्रभारी सेक्टर छह:, रूमा मिश्रा-प्राचार्या, कैराली पब्लिक स्कूल व डीएवी सेक्टर-06 की प्राचार्या अनुराधा सिंह ने सामूहिक रूप से किया. प्राचार्या अनुराधा सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. मख्य अतिथि नीति मित्तल ने कहा कि खेलकूद से बच्चों के शारीरिक, मानसिक विकास के साथ-साथ नैतिक विकास होता है. विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ खेल द्वारा बच्चों में सोचने और समझने की शक्ति के साथ अनुशासन की भावना, टीम वर्क और आत्म विश्वास की भावना का विकास करता है. विशिष्ट अतिथि एके सिंह ने कहा कि खेल टीम वर्क, अच्छी खेल भावना व शांति की भावना को बढ़ावा देते हैं. खिलाड़ी को जीत या हार से कोई फर्क नहीं पड़ता. वे अन्वेषण, सहनशक्ति, सहिष्णुता और सहयोग की भावना पैदा करते हैं.

हर्डल डांस, बैलेंसिंग द बॉल, मेकअप किट सहित 15 तरह की खेल प्रतियोगिता हुई

सर्वप्रथम बच्चों ने स्वागत गान की प्रस्तुति दी. कक्षा चौथी के प्रिंस कुमार ने खेल शपथ दिलायी. बालवाटिका-एक के अधिराज सिंह सोलंकी ने वीर काव्य पाठ कर उपस्थित लोगों में जाेश भर दिया. बाल वाटिका के बच्चों ने ड्रिल डांस की प्रस्तुति दी. कक्षा पहली व दूसरी के बच्चों ने चार्ली चैपलिन डांस, तीसरी व चौथी के बच्चों ने जोकर डांस व पांचवीं के बच्चों ने योगा डांस किया. हर्डल डांस, बैलेंसिंग द बॉल, मेकअप किट, शटल रन रेस, रिले रेस, 100 मीटर, 200 मीटर रेस, ऑक्टोपस रेस सहित 15 तरह की खेल प्रतियोगिता हुईं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By MAYANK TIWARI

MAYANK TIWARI is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >