Bokaro News : चोरी के आभूषण खरीदने के आरोप में दुकानदार गिरफ्तार

Bokaro News : फुसरो में लक्ष्मी ज्वेलर्स व बर्तन दुकान के मालिक निलेश कुमार को चोरी के आभूषण खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 29, 2025 12:26 AM

फुसरो, बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो ओवरब्रिज के नीचे धमेंद्र मार्केट में स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स व बर्तन दुकान के मालिक निलेश कुमार को चोरी के आभूषण खरीदने के आरोप में शनिवार को बोकारो सेक्टर 4 थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. निलेश फुसरो के पटेलनगर में राजशाही बैंक्वेट हॉल के पास किराये के मकान में रहता है. फुसरो के रानीबाग में उसका अपना घर है. जानकारी के सेक्टर चार थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले चोरी की घटना हुई थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है. उसकी निशानदेही पर आरोपी को लेकर पुलिस निलेश कुमार के पास पहुंची और पूछताछ की. उसने बताया कि उसने चोरी के आभूषण लेकर मेन रोड फुसरो बाजार स्थित आरएस काॅम्प्लेक्स में गोल्ड लोन देने वाली एजेंसी की शाखा में देकर लोन ले लिया है. इसके बाद पुलिस दुकानदार व आरोपी को लेकर एजेंसी की शाखा पहुंची. प्रबंधक ने इसे सही बताया. इसके बाद पुलिस दोनों आरोपियों को अपने साथ लेकर बोकारो चली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है