Bokaro News : कलश यात्रा के साथ गोमिया में शिव महापुराण कथा शुरू

Bokaro News : हरिद्वार के आचार्य विपिन कृष्ण कांडपाल जी बांचेंगे कथा

By MANOJ KUMAR | March 20, 2025 1:34 AM

Bokaro News : गोमिया के आइइएल दुर्गा मंडप में युवा मंच आइइएल, गोमिया द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण कथा(19 से 25 मार्च तक) बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हो गयी. आइइएल दुर्गा मंडप से गाजे-बाजे एवं जयकारे के बीच कलश यात्रा निकाली गयी. श्रद्धालु खम्हरा स्थित कोनार नदी में कलश में जल भरकर पुनः दुर्गा मंडप पहुंचे, जहां कलश को स्थापित किया गया. पूजा-अर्चना के साथ श्री शिव महापुराण कथा की शुरुआत की गयी. हरिद्वार के कथा व्यास आचार्य विपिन कृष्ण कांडपाल जी द्वारा रोजाना दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक कथा बांची जायेगी. शाम 6.10 बजे महाआरती की जायेगी. मौके पर कार्यक्रम के मार्गदर्शक आचार्य पंडित गिरीशदत्त त्रिपाठी, पंकज पांडेय, प्रमोद कुमार, अमित कुमार, संध्या देवी, सुनीता देवी, अनिता देवी, पूनम देवी, पार्वती देवी, सुषमा देवी, शांति देवी, सीता देवी, लक्ष्मी देवी सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है