Bokaro News : जारंगडीह माइंस में मिलीं कई खामियांं

Bokaro News : सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह कोलियरी ओपेन कास्ट माइंस का निरीक्षण क्षेत्रीय सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों ने किया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 20, 2025 9:50 PM

कथारा, सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह कोलियरी ओपेन कास्ट माइंस का निरीक्षण बुधवार को क्षेत्रीय सेफ्टी बोर्ड सदस्यों ने किया. इस दौरान कई खामियां मिलीं. निरीक्षण के बाद टीम के सदस्यों ने कहा कि माइंस के प्रवेश द्वार से वर्कशॉप जाने के रास्ते की स्थिति जर्जर है. माइंस के नीचे टर्निंग प्वाइंट पर होल रोड की भारी कमी है. माइंस के नीचे वाटर पंपिंग की व्यवस्था ठीक नहीं है और माइंस में पानी भर जाने की आशंका रहती है. आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत कर्मियों को हाइ पावर कमेटी की अनुशंसा के अनुसार सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. खान प्रबंधक कार्यालय के निकट बने शौचालय का रखरखाव ठीक से नहीं हो रहा है. रेलवे साइडिंग के लोडिंग प्वाइंट में लाइट व्यवस्था ठीक नहीं है. इधर, प्रबंधन ने जल्द ही खामियों व कमियों को दूर कराने का आश्वासन दिया.

निरीक्षण टीम में ये थे शामिल

निरीक्षण के दौरान टीम में शामिल सीटू के निजाम अंसारी, एचएमकेयू के इम्तियाज खान, एजेकेएसएस के सचिन कुमार, जेसीएमयू के इकबाल अहमद, जमसं के कामोद प्रसाद, एक्टू के बालगोविंद मंडल, केके रवानी, इनमोसा के बालेश्वर महतो के अलावा पीओ पीके सेनगुप्ता, एसओ सेफ्टी आरके वर्णवाल, खान प्रबंधक सुनील कुमार यादव, संतोष कुमार, संजीव कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है