Bokaro News : भेंडरा में सात दिवसीय मां जलेश्वरी मेला शुरू

Bokaro News : नावाडीह प्रखंड की लौहनगरी भेंडरा में मां जलेश्वरी मेला शुरू हुआ.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | January 16, 2026 10:19 PM

नावाडीह प्रखंड की लौहनगरी भेंडरा के जामुनिया नदी तट पर मकर संक्रांति के अवसर सात दिवसीय मां जलेश्वरी मेला शुक्रवार से शुरू हुआ. उद्घाटन डुमरी विधायक जयराम महतो, प्रमुख पुनम देवी, बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम, जिप सदस्य फुलमति देवी, मुखिया नरेश कुमार विश्वकर्मा, पंसस गोपाल यादव आदि ने किया. इससे पूर्व जल की देवी मां जलेश्वरी की पूजा की गयी. मेला में लगे ब्रेक डांस, तारा माची, टोरा टोरा, नाव झूला, मौत का कुआं, मीना बाजार, जादू आदि का आनंद लोग उठा रहे हैं. भेंडरा के कुशल कारीगरों द्वारा हस्त निर्मित लौह सामग्री की भी जम कर खरीदारी हो रही है. उद्घाटन के मौके पर विधायक ने कहा कि भेंडरा की पहचान शेरशाह सुरी के जमाने से है. उनकी सेना के लिए हथियार यहां बनते थे. इसका जिक्र इतिहास के पन्नों पर है. यही वजह है कि इसे शैफिल्ड ऑफ बिहार की उपाधि दी गयी थी.

विधायक ने कहा हाल में ही उन्होंने झारखंड विधानसभा में भेंडरा को शैफिल्ड बना कर यहां के लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने की आवाज उठायी थी. पंचायत प्रतिनिधि, प्रशासन अपनी जिम्मेवारी उठाते हुए इसके उत्थान की दिशा में पहल करे तो निश्चित ही भेंडरा की ख्याति पूरे भारत में फैलेगी. यह सप्ताहव्यापी मेला धनबाद, गिरिडीह और बोकारो जिले का प्रमुख मेला है. प्रमुख ने कहा कि भेंडरा का यह मेला गांव की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. मेला में लोग लौह सामग्री की खरीदारी के लिए दूर-दूर से आते हैं. मुखिया ने कहा कि 94 वर्षों से यह मेला लग रहा है. मौके पर बाराडीह मुखिया प्रदीप वर्मा, मेला समिति के सचिव गोपाल विश्वकर्मा, जेएलकेएम नेता नरेश हेंब्रम, पूर्व मुखिया रामपुकार महतो, झामुमो के मुरलीधर सिंह, चक्रधारी सिंह, राजेंद्र यादव, कोलेश्वर राम, ललित रविदास, सुकुमार विश्वकर्मा, दीपक कुमार नायक, लालजी महतो, महबूब आलम, रणविजय सिंह, दिलीप कुमार, नीतू विश्वकर्मा, शिव कुमार, आनंद विश्वकर्मा, मनोज यादव, विकास यादव, अनुपमा महतो, आचार्य त्रिपुरारी पांडेय आदि मौजूद थे.

नर्रा में बिनोद स्मृति मेला का आयोजन

चंद्रपुरा प्रखंड के नर्रा में शुक्रवार से सात दिवसीय बिनोद स्मृति मेला शुरू हुआ. उद्घाटन झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष बेबी देवी, प्रमुख चांदनी परवीन और जिप सदस्य नीतू सिंह ने किया. बेबी देवी ने कहा कि बिनोद बिहारी महतो के नाम पर इस मेले के आयोजन उनके पति स्व जगरनाथ महतो ने किया था. मौके पर झामुमो नेता जदू महतो, दशरथ महतो, मो समीद, सुभाष महतो, सुनील टुडू, मुखिया निरंजन महतो, सुरेश निराला सहित ग्रामीण उपस्थित थे. मेला समिति के अध्यक्ष विक्रम महतो ने बताया कि मेला में छऊ नृत्य, झूमर, आरकेस्ट्रा, खोरठा सांस्कृतिक कार्यक्रम, मुर्गा लड़ाई सहित कई तरह के आयोजन होंगे व प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है