Bokaro News : गोमिया में नक्सलियों के खिलाफ चला सर्च अभियान

Bokaro News : सुरक्षा बलों और पुलिस ने गोमिया में लुगु पहाड़ के तलहटी बिरहोर डेरा और आसपास के इलाकों में नक्सलियों के विरुद्ध सघन सर्च अभियान चलाया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 22, 2025 11:00 PM

बेरमो/ललपनिया, एसपी हरविंदर सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा बलों और पुलिस ने गुरुवार को गोमिया में लुगु पहाड़ के तलहटी बिरहोर डेरा और आसपास के इलाकों में नक्सलियों के विरुद्ध सघन सर्च अभियान चलाया. इस दौरान एसपी ने हाल ही में नक्सली कुंवर मांझी के साथ सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ के स्थल का भी जायजा लिया. इस मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गये थे और सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था. इस घटना के बाद पुलिस लगातार इस इलाके में नक्सली मूवमेंट पर नजर रख रही है. सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने संभावित ठिकानों की तलाशी ली और ग्रामीणों से बात कर पुलिस का सहयोग करने की अपील की. एसपी ने कहा कि नक्सली संगठनों की जड़ें काफी कमजोर हो चुकी हैं. बचे-खुचे गुटों को समाप्त करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक इस क्षेत्र से नक्सलियों का पूरी तरह सफाया नहीं हो जाता. अभियान में एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार, जागेश्वर बिहार थाना प्रभारी परमानंद मेहरा समेत बड़ी संख्या में पुलिस और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे.

एसपी ने बोकारो थर्मल थाना का किया निरीक्षण

बोकारो थर्मल. बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने शुक्रवार को बोकारो थर्मल थाना का वार्षिक निरीक्षण किया. उन्होंने सभी मामलों के अलावा सभी अभिलेखों का अवलोकन किया. जवानों एवं पदाधिकारियों के बैरक, मालखाना आदि का भी निरीक्षण किया. थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव सहित सभी पुलिस अधिकारियों को लंबित कांडों का यथाशीघ्र निष्पादन करने, अपराध पर नियंत्रण करने के अलावा अन्य दिशा निर्देश दिये. इधर, थाना पहुंचने पर जवानों ने एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है