Bokaro News : क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ ने दिये कई निर्देश

Bokaro News : बेरमो एसडीपीओ कार्यालय में शुक्रवार को क्राइम मीटिंग हुई. इसमें अनुमंडल के सभी पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी उपस्थित थे.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 13, 2025 11:53 PM

तेनुघाट, बेरमो एसडीपीओ कार्यालय में शुक्रवार को क्राइम मीटिंग हुई. इसमें अनुमंडल के सभी पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी उपस्थित थे. एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन और चोरी व छिनतई जैसे मामले को शीघ्र उद्भेदन करने पर जोर दिया. वारंटी और कुर्की मामलों का भी निष्पादन करने का निर्देश दिया. कहा कि हाल में कोयला चोरी के कई मामले का उद्भेदन किया गया है. जल्द ही और मामलों का उद्भेदन किया जायेगा. अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों पर नकेल कसा जायेगा. ड्रग्स, गांजा के धंधेबाजाें व जुआ संचालकों को चिह्नित कर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में बेरमो अंचल पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह, जरीडीह अंचल पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह, गोमिया अंचल पुलिस निरीक्षक जीतेंद्र कुमार, बोकारो थर्मल इंस्पेक्टर पिंटू कुमार यादव, कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति, आइएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल महतो, तेनुघाट ओपी प्रभारी छटन महतो, मनीष कुमार सिंह, अमीत कुमार सोनी, धनंजय सिंह, कृष्ण कुमार, राजू मुंडा, भजन लाल महतो, बिपिन कुमार महतो, रवि कुमार, श्रीनिवासन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है