Bokaro News : प्रकृति की पूजा का पर्व है सरहुल

Bokaro News : सरहुल सेक्टर 12 पुलिस लाइन में धूमधाम से हुआ सरहुल पर्व का आयोजन

By MANOJ KUMAR | March 31, 2025 1:23 AM

सेक्टर 12 पुलिस लाइन में रविवार को सरहुल पर्व का आयोजन किया गया. हरला थाना इंस्पेक्टर अनिल कच्छप ने आगत अतिथि डीआइजी सुरेंद्र कुमार झा, एसपी मनोज स्वर्गियारी, मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता, यातायात डीएसपी विद्या शंकर, सार्जेंट मेजर वन प्रणव कुमार सहित अन्य अतिथियों का सरना रीति रिवाज से पगड़ी बांधकर स्वागत किया. अतिथियों ने प्रकृति की पूजा-अर्चना के साथ सरहुल पर्व की शुरुआत की. अतिथियों ने कहा : सरहुल पर्व आदिवासी नववर्ष का त्योहार है. इस पर्व में प्रकृति की पूजा की जाती है. जो धरती माता को समर्पित है. साल के पेड़ की पूजा की जाती है, क्योंकि यह आश्रय देता है. मौसम की मार से बचाता है. मनुष्य के जीवन को सरलता से जीने की प्रेरणा देता है. पर्व के माध्यम से आदिवासी समुदाय को बारिश का अंदाजा हो जाता है. श्री कच्छप ने बताया कि इस पर्व को भूमिज हादी बोंगा व संथाल बाहा बोंगा, बा: परब व खाद्दी परब के नाम से पुकारते हैं. मांदर की थाप पर डीआइजी श्री झा समेत सबी अतिथियों ने मनमोहक नृत्य भी किया. देर शाम तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर चलता रहा. मौके पर इंस्पेक्टर संजय कुमार, इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह, नरेश मंडल सहित दर्जनों पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है