Jharkhand Crime News: बोकारो के एक जेवर दुकान में लूट, फायरिंग कर अपराधी हुए फरार,CCTV में कैद हुई वारदात

रांची के बाद बोकारो के एक ज्वेलरी दुकान में भी दिनदहाड़े लूटपाट हुई है. रविवार को अपराधियों ने गणपति ज्वेलरी दुकान में लूटपाट कर फायरिंग करते हुए फरार हाे गये. इस दौरान CCTV कैमरे में पूरी घटना कैद हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2022 6:13 PM

Jharkhand Crime News: रांची के बाद बोकारो के एक ज्वेलरी दुकान में अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. लूटपाट के बाद अपराधी भागने के दौरान फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की. इस दौरान पूरी घटना CCTV में कैद हो गयी. वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों का चेहरा भी इस फुटेज में नजर आ रहा है. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

Jharkhand crime news: बोकारो के एक जेवर दुकान में लूट, फायरिंग कर अपराधी हुए फरार,cctv में कैद हुई वारदात 3

क्या है मामला

बोकारो शहर के हृदय स्थली सेक्टर- चार के सिटी सेंटर स्थित हर्षवर्धन प्लाजा में संचालित गणपति ज्वेलर्स में रविवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटपाट की. ज्वेलर कर्मी कोमल सिंह ने बताया कि लंच आवर में अपराधी दुकान में घुसे. उस समय सिर्फ दो ही स्टाफ अंदर थे. बताया गया कि दो बाइक पर सवार होकर चार अपराधी दुकान में पहुंचे थे. इस दौरान तीन अपराधी दुकान के अंदर दाखिल हुआ, जबकि एक बाहर खड़ा होकर गतिविधियों पर नजर रखा था.

Jharkhand crime news: बोकारो के एक जेवर दुकान में लूट, फायरिंग कर अपराधी हुए फरार,cctv में कैद हुई वारदात 4

अपराधियों ने गोली मारने की दी धमकी

कर्मी कोमल का कहना है कि दुकान के अंदर घुसे अपराधियों में से एक ने रिंग दिखाने को कहा. इस पर लंच कर रहे दूसरे कर्मचारी ने थोड़ा रुकने की बात कही. इसके तुरंत बाद ही अपराधी हमलावर हो गए और काउंटर के अंदर घुस कर उस कर्मी का कॉलर पकड़ लिया. इसके बाद उसे पिस्टल की नोक पर लेकर चुप रहने की धमकी दी. साथ ही शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: रांची के बाद अब बोकारो के ज्वेलरी दुकान में लूट, अपराधियों ने की फायरिंग

फायरिंग करते हुए अपराधी फरार

इसके बाद अपराधियों ने एक-एक कर सारे आभूषण और काउंटर में रखी नकदी को समेट लिया. इस दौरान लॉकर में रखे जेवरात को अपराधी ले जाने में कामयाब नहीं हो सके. कोमल सिंह ने कहा कि लॉकर की चाबी मालिक के पास ही होती है. इसलिए वह सुरक्षित बच गया. लूटपाट की घटना के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गया.

जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे अपराधी

तत्काल इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात को देखते हुए पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ में जुट गयी. वहीं, जांच-पड़ताल भी तेज कर दी है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, CCTV कैमरे में अपराधियों का चेहरा दिखा है. इस कारण जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

रिपोर्ट : मुकेश कुमार, बोकारो.

Next Article

Exit mobile version