Bokaro News : कथारा कोलियरी में आरओएम कोयले का रोड सेल शुरू
Bokaro News : सीसीएल कथारा कोलियरी कोयला स्टॉक संख्या-6 से आरओएम कोयले का रोड सेल सोमवार को शुरू हुआ.
कथारा, सीसीएल कथारा कोलियरी कोयला स्टॉक संख्या-6 से आरओएम कोयले का रोड सेल सोमवार को शुरू हुआ. प्रभारी पीओ कृष्ण मुरारी व क्षेत्रीय सेल्स पदाधिकारी विजय कुमार ने नारियल फोड़ कर सेल ट्रकों में लोडिंग शुरू करायी. जानकारी के अनुसार 20 हजार टन स्टॉक से आरओएम कोयले का रोड सेल द्वारा उठाव किया जाना है. पहले दिन 26 गाड़ी का कोटा दिया गया था, लेकिन 15 गाड़ी से ही उठाव किया जा सका. प्रभारी पीओ ने बताया कि कथारा कोलियरी में आरओएम रोड सेल शुरू होने से सीसीएल का करोड़ों का लाभ होगा. आसपास के विस्थापितों को रोजगार भी मिलेगा. मौके पर ट्रांसपोर्ट सह सेल्स पदाधिकारी डीके रजक, सुरक्षा प्रभारी नागेश्वर नोनिया के अलावा शिवदत्त नोनिया, छोटेलाल, निर्मल यादव, दिनेश उरांव, हरेराम पांडेय आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
