Bokaro News : आबादी वाले कई इलाकों में पहुंचा नदी का पानी
Bokaro News : लगातार बारिश और तेनुघाट डैम के सभी दस गेटों को खोल दिये जाने के कारण दामोदर नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है.
फुसरो, लगातार बारिश और तेनुघाट डैम के सभी दस गेटों को खोल दिये जाने के कारण दामोदर नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. फुसरो शहर के कई इलाकों में नदी का पानी घुस गया. बेरमो स्टेशन के समीप खटाल के नजदीक तक नदी का पानी पहुंच गया है. फुसरो हिंदुस्तान पुल के समीप श्मशान काली मंदिर का आधा से अधिक हिस्सा और शांतिनगर स्थित शिव मंदिर का आधा हिस्सा डूब गया. शांतिनगर होकर सिंहनगर जाने वाला रास्ता बाधित हो गया और लोगों को फुसरो मुख्य बाजार होकर जाना पड़ा. पिछरी पंचायत के पास दामोदर नदी स्थित हथिया पत्थर भी लगभग पूरा डूब चुका था. इधर, लगातार बारिश के कारण क्षेत्र में बिजली व पेयजल आपूर्ति बाधित रही. शुक्रवार को भी सुबह तक रुक-रुक कर बारिश होती रही. दोपहर 12 बजे के बाद मौसम साफ हुआ. लेकिन शाम के बाद रिमझिम बारिश होती रही.
चंद्रपुरा.
राजाबेड़ा गांव के पास दामोदर नदी का पानी तट से लगभग 40 मीटर दूर तक पहुंच गया है. अर्जुन के कई पेड़ पानी में समां गये और अर्धनिर्मित इंटेक वेल का आधा भाग डूब गया है. चंद्रपुरा के डीवीसी इंटेक वेल के पास भी नदी का बहाव तेज हो गया है. इधर, राजाबेड़ा व चंद्रपुरा क्षेत्र में नदी किनारे कई लोग मछली पकड़ते भी देखे गये.गांधीनगर.
बेरमो खटाल के समीप नदी का पानी पहुंच गया है और रामविलास उच्च विद्यालय के समीप पुल से सट कर पानी बह रहा है. श्मशान घाट में बना शेड डूब गया है. बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार ने क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को नदी किनारे नहीं जाने की नसीहत दी. इधर, बेरमो स्टेशन के समीप नदी में कुछ बच्चे मछली पकड़ते देखे गये. कुछ लोगों ने डांटा, परंतु बच्चे मछली पकड़ते रहे.कॉलोनी की नाली धंसी आवासों में घुसा पानी
बेरमो. सीसीएल गोविंदपुर कॉलोनी नीचे माइंस में नाली लगातार मुसलाधार बारिश से ध्वस्त हो गया. इसके कारण कई दिनों से कई आवासों में गंदा पानी घुस रहा है. कॉलोनीवासियों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रबंधन को दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
