Bokaro News : भाकपा शाखा कमेटी का पुनर्गठन

Bokaro News : भाकपा जरीडीह बाजार शाखा का 55वां वार्षिक सम्मेलन रविवार को भामाशाह भवन में हुआ.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 10, 2025 11:52 PM

गांधीनगर, भाकपा जरीडीह बाजार शाखा का 55वां वार्षिक सम्मेलन रविवार को भामाशाह भवन में हुआ. अध्यक्षता व झंडोत्तोलन सरजू गोस्वामी ने किया. लोगों ने शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित किये. पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन, पूर्व विधायक ओमीलाल आजाद सहित पार्टी के अन्य दिवंगत नेताओं व कार्यकर्ताओं को भी श्रद्धांजलि दी गयी. सचिव रिपोर्ट प्रदुमन सोनी ने प्रस्तुत की, जिस पर सदस्यों ने बहस में हिस्सा लिया. मौके पर शाखा कमेटी का पुनर्गठन किया गया. इसमें सचिव राजू सिंह, सह सचिव रामनंदन सोनी व बसंत महतो, कोषाध्यक्ष बंधू सिंह को बनाया गया. कॉरपोरेट घरानाें के

हित में नीतियां बना रहा केंद्र : सुजीत

बतौर पर्यवेक्षक राज्य कंट्रोल कमीशन के अध्यक्ष सुजीत कुमार घोष ने कहा कि केंद्र सरकार आम जनता, मजदूर व किसानों के हितों को दरकिनार कर कॉरपोरेट घरानाें के हित में नीतियां बना रही है. जाति और धर्म के नाम पर जनता को बांटा जा रहा है. रोजगार के अभाव में युवा पलायन कर रहे हैं. कार्यकर्ता स्थानीय समस्याओं को सूचीबद्ध कर आंदोलन की रूपरेखा तय करें. मौके पर बंधु गोस्वामी, चांद शरद लाल, दिनेश लाल, तिलेश्वर साव, सुरेंद्र ओझा, राजेश सिंह, विनोद महतो, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है