Bokaro News : राकोमयू की शाखा कमेटियों का पुनर्गठन
Bokaro News : राकोमयू की बोकारो कोलियरी और उत्खनन शाखा कमेटी का पुनर्गठन किया गया.
गांधीनगर. राकोमयू बोकारो कोलियरी शाखा कमेटी की बैठक मंगलवार को कुरपनिया सामुदायिक भवन में हुई. अध्यक्षता रीजनल अध्यक्ष श्यामल कुमार सरकार ने की. मौके पर कमेटी का पुनर्गठन किया गया. अध्यक्ष हरिमोहन सिंह, सचिव तापस राय, उपाध्यक्ष सुमित कुमार, मनोरमा देवी, नरेश घासी, संजय हरि, सह सचिव राजू मिश्रा, सुनील सिंह, दीपक पासवान, धनदीप, नरेंद्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष संजीव दयाल के अलावे 51 कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये. उत्खनन शाखा कमेटी के लिए अध्यक्ष अविनाश कुमार सिन्हा, सचिव रोशन सिंह, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार उपाध्याय, भानु सिंह, गुरजीत सिंह, पीतांबर मुंडा, सहायक सचिव पुरुषोत्तम कुमार, मुकेश कुमार महेश, कृष्णकांत सिंह, कृष्ण कुमार, उमाशंकर राय, कोषाध्यक्ष अयोध्या महतो के अलावे 51 कार्यकारिणी के सदस्य बनाये गये. बैठक में बतौर पर्यवेक्षक रीजनल कमेटी सचिव कुमार महेश सिंह, श्यामल कुमार सरकार, क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध सिंह पवार, दिगंबर महतो आदि ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बुके देकर सम्मानित किया. कुमार महेश सिंह ने कहा कि इंटक मजबूती के साथ मजदूर हितों के लिए संघर्ष कर रही है. कार्यक्रम का संचालन सुबोध सिंह पवार व धन्यवाद ज्ञापन ज्ञापन हरि मोहन सिंह ने किया. मौके पर शिवनारायण गोप, सुनील कुमार शर्मा, मनोज सिंह, राजेश पासवान, देवनाथ तांती, मुन्ना सिंह, पुरुषोत्तम कुमार, आनंदघासी, सागर घासी, उमेश हरि, विक्रम , पिंटू कुमार पासवान, गजेंद्र शर्मा, धनंजय कुमार, ईश्वर कुमार, सद्दाम, अख्तर, कारू यादव, राजकिशोर रविदास, धनंजय, राजकुमार हरि, मनोज हरि, रमेश घासी, रितु हरि, उदय हरि, आरती कुमारी, माधुरी सेन गुप्ता, नीला देवी, रीना कुमारी, मीणा देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
