Bokaro News : राकोमयू की शाखा कमेटियां का पुनर्गठन
Bokaro News : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की करगली शाखा और कारो ओसीपी कमेटियों का पुनर्गठन किया गया.
फुसरो. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के बीएंडके क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक करगली स्थित कल्याण मंडप में बुधवार को हुई. संचालन क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध सिंह पवार ने किया. मौके पर करगली शाखा और कारो ओसीपी कमेटियों का पुनर्गठन किया गया. करगली करगली शाखा कमेटी में अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, सचिव मो हैदर, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिन्हा, सुजीत चक्रवर्ती, दिनेश कुमार बैठा, अजय कुमार मंडल, सहसचिव गौतम सेन गुप्ता, सत्येंद्र, जानकी, जितेंद्र, कोषाध्यक्ष रामचंद्र महतो, कार्यकारिणी सदस्य रवींद्र कुमार सिंह, दिलीप कुमार राय, झड़ी महतो, परमेश्वर महतो, दुर्गा, भुनेश्वर महतो, जगजीवन प्रसाद सिंह, रविकांत वर्मा, सी भास्करम, महानन्द मिश्रा, वकील अहमद, दूधेश्वर महतो, काकोली सेनगुप्ता, बबीता देवी, उर्मिला देवी, किशोरी धर, शहीद उमर आदि बनाये गये. कारो ओसीपी कमेटी में अध्यक्ष अरुजय कुमार सिंह, सचिव प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष जमील अख्तर, दिनेश सिंह, मनोज कुमार चौधरी, सुरेंद्र विश्वकर्मा, सहसचिव डोमन दुसाद, रामचंद्र यादव, नारायण शर्मा, करमा तुरी कैलाश महतो, कोषाध्यक्ष सुनील दुबे, कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र कुमार, निरंजन सिंह, अजीत कुमार सिंह, मदन निषाद, विजय नोनिया, महेश रजक, महामाया पासवान, राजेश कुमार सिंह, संजय गोप, प्रणव कुमार सिंह, कार्तिक गोस्वामी, अंगद सिंह, भोला दिगार, गणेश करमाली, जीबू विश्वकर्मा, सोहन कुमार, अरुण कुमार, अजीत रंजन, आनंद कुमार आदि बनाये गये. रीजनल अध्यक्ष श्यामल कुमार सरकार ने कहा कि मजदूरों के हर समस्या का निदान कराये. बैठक में दिगंबर महतो, पुनीत महतो, राजू मिश्रा, तापस राय, रौशन सिंह, राजू तांती, अविनाश सिन्हा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
