Bokaro News : पीओ से मिला आरसीएमयू का प्रतिनिधिमंडल

Bokaro News : सीसीएल कथारा वाशरी के नये पीओ अमरेंद्र कुमार से शनिवार को आरसीएमयू का प्रतिनिधिमंडल मिला.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 21, 2025 10:49 PM

बेरमो, सीसीएल कथारा वाशरी के नये पीओ अमरेंद्र कुमार से शनिवार को आरसीएमयू का प्रतिनिधिमंडल अजय कुमार सिंह, मो कयूम व रंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में मिला और स्वागत किया. पीओ ने कहा के श्रमिक संगठनाें और श्रमिकों के सहयोग से उत्पादन में वृद्धि के अलावा श्रमिकों की वेलफेयर योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास होगा. अजय कुमार सिंह ने कहा कि बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की रूपरेखा बनाये, ताकी उत्पादन में गिरावट ना हो. मौके पर एरिया उपाध्यक्ष राजेश शर्मा उपाध्यक्ष, चंद्रशेखर प्रसाद, दयाल यादव, आशीष चक्रवर्ती, संजय कुमार सिंह, जगन्नाथ प्रसाद, मानस सिन्हा, राजेंद्र सिंह, शत्रुघ्न मेहता, उमेश कुमार, सुरेश ठाकुर, सोहनलाल, कलीम अंसारी, सुजीत मिश्रा, अरुण सिंह, पवन सिंह, कमला देवी, रामेश्वरी देवी, पिंटू राय, देवाशीष आश, संदीप रवानी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है