Bokaro News : स्लरी लोकल सेल चालू करने की मांग को लेकर धरना
Bokaro News : सीसीएल कथारा वाशरी में स्लरी लोकल सेल चालू करने की मांग को लेकर हस्त लदनी कोयला मजदूर संघ और झिरकी विस्थापित युवा संघ की ओर से धरना दिया गया.
कथारा, सीसीएल कथारा वाशरी में बंद स्लरी लोकल सेल अविलंब चालू करने की मांग को लेकर सोमवार को हस्त लदनी कोयला मजदूर संघ और झिरकी विस्थापित युवा संघ की ओर से वाशरी कांटाघर के समक्ष धरना दिया गया. वक्ताओं ने कहा कि लोडिंग प्वाइंट पर दो गुटों द्वारा मशीन लगाने को लेकर विवाद है और इसके कारण लोकल सेल लगभग एक माह से बंद है. इसके कारण लोडिंग मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. प्रबंधन मशीनों से लोडिंग बंद कर तत्काल हैंड लोडिंग चालू करने का आदेश ले. एक सप्ताह पूर्व मजदूर प्रतिनिधि परियोजना कार्यालय में पीओ से मिले थे, उन्होंने सेल चालू करने का आश्वासन दिया था. जल्द सेल चालू नहीं किया गया तो कांटाघर को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया जायेगा. मौके पर संघ के शमशेर आलम, युवा संघ के शकील अंसारी, करीम अंसारी, नियाज अहमद, तनवीर अंसारी, सुखदेव रविदास, मियाज अंसारी, राजू अंसारी, बिस्मिल्लाह अंसारी, बदरुद्दीन अंसारी, खुर्शीद अंसारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
