Bokaro News : पुनर्बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन

Bokaro News : कथारा व स्वांग वाशरी प्लांट में 15 वर्षों तक कार्यरत रहे ठेका सप्लाई मजदूरों ने पुनर्बहाली व बकाया वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 19, 2025 11:52 PM

कथारा, कथारा व स्वांग वाशरी प्लांट में 15 वर्षों तक कार्यरत रहे ठेका सप्लाई मजदूरों ने पुनर्बहाली व बकाया वेतन की मांग को लेकर मंगलवार को झारखंड प्रदेश असंगठित मजदूर कांग्रेस (इंटक) के बैनर तले जीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. साथ ही उप मुख्य कार्मिक प्रबंधक माधुरी मड़के को ज्ञापन सौंपा गया. इसके पूर्व सप्लाई मजदूरों ने कथारा स्थित कृष्ण चेतना क्लब परिसर से जुलूस निकाला. जीएम कार्यालय के सामने सभा भी की, जिसकी अध्यक्षता व संचालन मुर्शिद अंसारी ने किया.

चक्का जाम की चेतावनी

राकोमसं के सीसीएल रीजनल अध्यक्ष इसराफिल अंसारी ने कहा कि कई बार प्रबंधन ने वार्ता में आश्वासन दिया, बावजूद पुनर्बहाली के लिए पहल नहीं की. मजदूरों का पांच माह का वेतन भी बकाया है. प्रबंधन ने 15 दिनों के अंदर दोनों मांगें पूरी नहीं की तो यूनियन कथारा क्षेत्र का चक्का जाम करेगी. मौके पर यूनियन के जोनल प्रभारी वरुण कुमार सिंह, विकास सिंह, वकील अंसारी, गिरीश्वर मांझी, चंद्रदेव मरांडी, कौशर अंसारी, अनिल कुमार, श्याम सुंदर यादव, लकीम अंसारी, हसमत अंसारी, श्याम किशोर हेम्ब्रम, बाबूचंद मरांडी, मो समदानी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है