Bokaro News : स्मार्ट मीटर के खिलाफ आंदोलन आज
Bokaro News : गोविंदपुर डी पंचायत में मंगलवार को स्थानीय लोगों, यूनियन प्रतिनिधियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई.
बोकारो थर्मल, गोविंदपुर डी पंचायत में मंगलवार को स्थानीय लोगों, यूनियन प्रतिनिधियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. अध्यक्षता भरत यादव ने की. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्मार्ट मीटर लगाये जाने के विरोध सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार को प्रस्तावित आंदोलन नागरिक अधिकार मंच के बैनर तले बगैर राजनीतिक बैनर के किया जायेगा.
कमेटी का
किया गया गठन
आंदोलन को लेकर एक कमेटी का गठन भी किया गया. इसके संयोजक भरत यादव का बनाया गया. जिप सदस्य शहजादी बानो, मुखिया अंजू आलम, चंद्र देव घांसी, विकास सिंह, चंदना मिश्रा, विश्वनाथ महतो, कविता कुमारी, पंसस अख्तर अंसारी, अमित घांसी, रंजू सिंह, अनीता देवी, बेबी रजक, जानकी महतो, रामेश्वर साव, मोती लाल महतो, रवि नंदन पंडित, मंजूर आलम, अनवर आलम, नरेश महतो, संजय सिंह, नागेश्वर महतो, मो मनीरुद्दीन, जोगेंद्र गिरि, श्रवण सिंह, सुरेश प्रसाद, आरएस पांडेय, मो शहजहां, ब्रज किशोर सिंह, नवीन कुमार पाठक, राजदेव सिंह, कौशलेंद्र तिवारी, बृज किशोर सिंह, सदन सिंह, अनिल सिंह, सीमा देवी, सुषमा कुमारी, रिंकू सिंह, जोधन नायक, मो हसीब, मंजर, सुनील महतो आदि सदस्य बनाये गये. तय किया गया कि बुधवार को डी पंचायत सचिवालय से लोग रैली की शक्ल में डीवीसी के पावर प्लांट के मेन गेट पर जाकर प्रदर्शन करेंगे. नुक्कड़ सभा के बाद प्रबंधन को मांग पत्र दिया जायेगा. मांगें पूरी नहीं किये जाने पर सांसद व विधायक के सहयोग से जोरदार तरीके से लड़ाई लड़ी जायेगी. इसके पूर्व मंगलवार को ही नागरिक अधिकार मंच का मांग पत्र गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल, बेरमो एसडीएम, थाना प्रभारी, डीवीसी के डीजीएम, सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट को भी दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
