Bokaro News : कारो ओसीपी में एक पैच से एक माह में शुरू होगा उत्पादन
Bokaro News : सीसीएल बीएंडके एरिया अंतर्गत कारो ओसीपी में एक माह के अंदर एक पैच से कोयला उत्पादन व ओबी निस्तारण का काम शुरू हो जायेगा.
बेरमो, सीसीएल बीएंडके एरिया अंतर्गत कारो ओसीपी में एक माह के अंदर एक पैच से कोयला उत्पादन व ओबी निस्तारण का काम शुरू हो जायेगा. यह जानकारी बीएंडके जीएम चितरंजन कुमार ने रविवार को प्रभात खबर से बातचीत में दी. कहा कि चार साल में इस पैच में 13 मिलियन घन मीटर टन ओबी निस्तारण होगा और 24 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया जायेगा. पहले साल 1.6, दूसरे साल में छह, तीसरे साल में 7.5 तथा चौथे साल में नौ मिलियन टन कोयला उत्पादन किया जायेगा.
आउटसोर्स कंपनी का साइट बदला
कहा कि फिलहाल कारो ओसीपी में आउटसोर्स कंपनी बीकेबी का उत्पादन साइट बदला गया है. नये साइट में 5.2 मिलियन टन (52 लाख टन) कोयला है. कारो ओसीपी में जिस वन विभाग की जमीन पर वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, भारत सरकार से स्टेज दो का क्लीयरेंस मिला है, उसमें करीब 40 मिलियन टन कोयला है. नया पैच तथा बीकेबी कंपनी का चेंज ऑफ साइट इसी स्टेज दो क्लीयरेंस का हिस्सा है. 40 मिलियन टन कोयला खनन के लिए कुल 35 हजार पेड़ों को काटा जाना है. जैसे-जैसे माइन बढ़ेगा, वैसे-वैसे पेड़ों को काटा जायेगा. पेड़ काटे जाने के दौरान पर्यावरण के नियमों को सख्ती से पालन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
