Bokaro News : राजनीतिक दलों को बीएलओ नियुक्त करने को कहा गया

Bokaro News : बेरमो एसडीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ ने शनिवार को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी राजनीतिक दलों को बीएलओ नियुक्त करने को कहा गया. कहा कि इन्हें 28 जनवरी से छह फरवरी तक प्रशिक्षण दिया जायेगा. मतदाता सूची से ब्लैक एंड व्हाइट फोटो हटाने के लिए भी बीएलओ द्वारा प्रयास किया जा रहा है. जिन मतदाता का नाम मतदाता सूची से गलत तरीके से हट गया है, उन्हें प्रपत्र 6 भरना है.

सफाई कर्मियों की लंबित मांगों को लेकर वार्ता

बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में तेनुघाट स्थित कार्यालय में शनिवार को झारखंड राज्य एससी, एसटी अधिकार मोर्चा और डीवीसी प्रबंधन की वार्ता हुई. मोर्चा के प्रतिनिधियों ने बीटीपीएएस के एससी-एसटी सफाई कर्मियों की लंबित मांगों को रखा. एसडीएम ने बीटीपीएस के जीएम एचआर एए कुजूर को मामले का शीघ्र निराकरण करने और की गयी कार्रवाई से अवगत कराने का निर्देश दिया. मौके पर बीटीपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार, मोर्चा के राजकुमार राम, सीताराम मुर्मू, अनिल कुमार पासवान, गणेश राम, प्रदीप कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By JANAK SINGH CHOUDHARY

JANAK SINGH CHOUDHARY is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >