Bokaro News : पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, संवेदनशील स्थल चिह्नित

Bokaro News : बेरमो थाना की पुलिस ने बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार व थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार की शाम को फ्लैग मार्च निकाला गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | March 12, 2025 11:45 PM

फुसरो. बेरमो थाना की पुलिस ने बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार व थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार की शाम को फ्लैग मार्च निकाला और फुसरो बाजार, पुराना बीडीओ ऑफिस, करगली बाजार, करगली गेट, नया रोड फुसरो, राजाबेड़ा, पटेलनगर आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया. बीडीओ व थाना प्रभारी ने कहा कि होली व रमजान को लेकर बेरमो पुलिस ने अपनी तैयारी कर रही है. विधि-व्यवस्था व सुरक्षा को ध्यान में देते हुए जगह-जगह पर जवानों की तैनाती की जा रही है. लोग सौहार्द व शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनायें. इधर बेरमो प्रशासन की ओर से बेरमो प्रखंड क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों को चिह्नित किया गया है. इसमें राजाबेड़ा, पटेलनगर, रहीमगंज, भेड़मुक्का, कुरपनिया चौक, बोकारो थर्मल, राजा बाजार, जारंगडीह आदि क्षेत्र शामिल हैं. बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार व सीओ संजीत कुमार सिंह ने कहा कि प्रशासन की ओर से त्योहार की तैयारी पूरी की जा चुकी है. संवेदनशील जगहों में मजिस्ट्रेट के साथ एक पुलिस पदाधिकारी व चार जवानों को नियुक्त किया गया है. पूरे क्षेत्र में विधि-व्यवस्था को लेकर जिले से भी अतिरिक्त जवानों को बुलाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है