Bokaro News : पुलिस ने डिवाइडर पर लगाया रेडियम स्टिकर

Bokaro News : बेरमो थाना की पुलिस की ओर से फुसरो बाजार के डिवाइडर व फुसरो ओवरब्रिज में रेडियम पट्टी (स्टिकर) लगवाया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 15, 2025 12:13 AM

फुसरो. सड़क दुर्घटनाओं से बचाव को लेकर रविवार की रात को बेरमो थाना की पुलिस की ओर से फुसरो बाजार के डिवाइडर व फुसरो ओवरब्रिज में रेडियम पट्टी (स्टिकर) लगवाया गया. थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि अंधेरे वाले स्थानों में डिवाइडर और रेलिंग दिखायी नहीं देती है और इसके कारण दुर्घटना होती है. इसलिए यहां रेडियम पट्टी लगाया गया है. यह रात में चमकता है और इससे डिवाइडर स्पष्ट रूप से दिखायी देता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है