Bokaro News : राकोमसं की मांगों पर पीओ ने दिया आश्वासन

Bokaro News : स्वांग वाशरी पीओ ने शुक्रवार को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की शाखा कमेटी के साथ वार्ता की.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 21, 2025 12:15 AM

बेरमो, प्रबंधन को पूर्व में दिये गये दस सूत्री मांग पत्र के आलोक में स्वांग वाशरी पीओ ने शुक्रवार को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की शाखा कमेटी के साथ वार्ता की. यूनियन की मुख्य मांग है कि स्वांग वाशरी में पेलोडर की व्यवस्था, आठ, 10 व 12 एमएम के प्लेट की अतिशीघ्र व्यवस्था, श्रमिकों के लिए मास्क व टार्च की व्यवस्था, स्वांग डिस्पेंसरी में चिकित्सक की नियुक्ति व रात व दिन में प्राथमिकी इलाज की व्यवस्था, शौचालय की नियमित सफाई, श्रमिकों के लिए लगायी गयी आरओ मशीन की मरम्मत, ठेका मजदूरों को हाइ पावर कमेटी के अनुसार वेतन, मजदूरों काे इंसेंटिव हर माह भुगतान हो. वार्ता में क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह ने कहा कि सुरक्षा के साथ उत्पादन के लिए यूनियन की मांगों को पूरा करना जरूरी है. मांग पत्र दिये कई माह हो गये, लेकिन प्रबंधन का रवैया नकारात्मक है. मजदूरों की मांगों पर जल्द सकारात्मक पहल नहीं की गया तो संगठन आंदोलन करेगा. पीओ वैकुंठ मोहन बाबू ने कहा कि समस्याओं का जल्द निराकरण किया जायेगा. मौके पर संघ की ओर से शाखा सचिव बीके श्रीवास्तव, अध्यक्ष भैरोलाल प्रजापति, अशोक ओझा, रिंटू सिंह, राजाराम साहू, समसुद्दीन और प्रबंधन के ओर से अभिजीत महतो व अमन कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है