Bokaro News : पाइप फटने से घरों और खेत में फैली छाई
Bokaro News : बोकारो थर्मल में डीवीसी के पावर प्लांट से ऐश पौंड तक जाने वाली एक और पाइप लाइन सोमवार को फट गयी.
बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल में डीवीसी के पावर प्लांट से ऐश पौंड तक जाने वाली एक और पाइप लाइन सोमवार को फट गयी. सोमवार को मुर्गी फार्म के समीप काफी दिनों से बंद पांच नंबर पाइप लाइन को चालू किया गया था. दोपहर में उक्त पाइप फट गया. जब तक पाइप को पावर प्लांट से बंद किया जाता, तब तक छेदी महतो के खाली पड़े खेत और तपेश्वर रजक व मिथिलेश रजत के घर व आंगन में घुटने तक छाईयुक्त पानी भर गया. इससे कई सामान बर्बाद हो गये. दीवार भी प्रेशर से क्षतिग्रस्त हो गयी. इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये. सोमवार व मंगलवार को कामगार व संवेदक पाइप की मरम्मत के लिए पहुंचे, लेकिन गोविंदपुर के रैयत व ग्रामीणों ने काम बंद करा दिया. मालूम हो कि छह माह पूर्व भी एक पाइप फट गया था और लोगों को नुकसान हुआ था. इसके विरोध में ग्रामीणों ने अभी तक मरम्मत कार्य नहीं होने दिया है. जानकारी के अनुसार पांच पाइप लाइनों में से दो फट गये हैं और दो पाइप पूर्व से ही जाम हैं. अब महज एक पाइप से छाई जा रही है. किसी कारणवश उक्त पाइप भी फटा तो प्रबंधन को 500 मेगावाट वाले ए पावर प्लांट से उत्पादन बंद कर पड़ सकता है. मामले को लेकर सिविल के प्रबंधक अमित कुमार ने कहा कि पाइप फटने के मामले की जानकारी नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
