Bokaro News : जनता दरबार में लोगों की सुनी गयीं समस्याएं
Bokaro News : बेरमो प्रखंड व अंचल कार्यालय में शुक्रवार को जनता दरबार लगाया गया.
फुसरो. बेरमो प्रखंड व अंचल कार्यालय में शुक्रवार को जनता दरबार लगाया गया. प्रखंड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ मुकेश कुमार, प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह आदि उपस्थित थे. ग्रामीणों ने राशन कार्ड, मनरेगा, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित 11 आवेदन जमा किये. ज्यादातर मामलों का निष्पादन किया गया. अन्य मामलों का निदान जांचोपरांत करने का भरोसा दिया गया. यूनाइटेड मिल्ली फोरम के अफजल अनीश ने कुरपनिया पंचायत के मिल्लत क्लब के सामने बंद बोरिंग को चालू कराने की मांग की. मौके पर सनथ कुमार, मिथिलेश पांडेय, प्रदीप यादव, नवीन कुमार आदि लोग थे. इधर, अंचल कार्यालय के कार्यक्रम में आये भूमि और जाति, आय व आवासीय प्रमाण पत्र से संबंधित 10 मामलों का निष्पादन किया गया. मौके पर सीओ संजीत कुमार सिंह व कई कर्मी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
