Bokaro News : कुरपनिया मुख्य चौक के लोग प्रदूषण से त्रस्त

Bokaro News : कुरपनिया मुख्य चौक में सोमवार को प्रभात खबर, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 23, 2025 11:37 PM

गांधीनगर, कुरपनिया मुख्य चौक में सोमवार को प्रभात खबर, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में व्यवसायियों के अलावे आम जनता की भागीदारी रही. सभी ने आम सड़क से कोयले तथा छाई की ट्रांसपोर्टिंग किये जाने पर रोष व्यक्त किया तथा ट्रांसपोर्टिंग के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग सीसीएल प्रबंधन से की. इसके अलावे क्षेत्र में व्याप्त विस्थापन, बेरोजगारी सहित कई समस्याओं को रखा. लोगों का कहना है कि कुरपनिया मुख्य चौक से होकर प्रतिदिन सीसीएल की एकेके से कोयला और बोकारो थर्मल के ऐश पौंड से छाई लेकर हजारों हाइवा गुजरते हैं. इसके कारण भयावह प्रदूषण का कहर वर्षों से झेल रहे हैं. लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होकर अपनी जान भी गंवा रहे हैं.

क्या कहा लोगों ने

आनंद सिंह ने कहा कि क्षेत्र में रोजगार के अवसर घटते जा रहे हैं. युवा पलायन करने को विवश हैं. हाइवा से छाई गिरने के कारण सड़क में फिसलन हो रही है और लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. नो इंट्री लगाना चाहिए. कुरपनिया पंसस नारायण महतो ने कहा कि बगल में दो बड़ी परियोजनाएं चल रही हैं, इसके बावजूद यहां बेरोजगारी की गंभीर समस्या है. इस पर जनप्रतिनिधियों को ध्यान देना चाहिए. भीड़ वाले क्षेत्र से होकर कोयला व छाई की ट्रांसपोर्टिंग होने से लोग परेशान हैं. जुबेर अंसारी ने कहा कि ट्रांसपोर्टिंग के कारण सड़क पर डस्ट उड़ता है. पानी का छिड़काव किया भी जाता है, लेकिन परेशानी होती है. दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इस पर प्रशासन को सोचना चाहिए. संजय हाड़ी ने कहा कि कोयले और छाई की ट्रांसपोर्टिंग रिहायशी इलाके से होकर हो रही है. वर्षों से यहां की जनता सुबह और शाम में नो एंट्री की मांग कर रही है, परंतु प्रशासन अनसुना कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है