Bokaro News : जातिसूचक टिप्पणी करने पर भड़के लोग

Bokaro News : कथारा दो नंबर चिल्ड्रेन पार्क स्थित कॉलोनी के एक युवक द्वारा शनिवार को सोशल मीडिया पर जातिसूचक टिप्पणी करने से स्थानीय यादव समाज के लोग भड़क गये.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 28, 2025 11:20 PM

कथारा, कथारा दो नंबर चिल्ड्रेन पार्क स्थित कॉलोनी के एक युवक द्वारा शनिवार को सोशल मीडिया पर जातिसूचक टिप्पणी करने से स्थानीय यादव समाज के लोग भड़क गये. लोग युवक के आवास के पास हल्ला करते हुए उनके बाहरी दरवाजे को पीटने लगे. युवक के पिता सर्वजीत कुमार पांडेय बाहर निकले. इसी बीच सूचना पाकर बोकारो थर्मल थाना इंस्पेक्टर पिंटू कुमार यादव व कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति पहुंचे और समझा बुझा कर मामला शांत कराया. यादव समाज के लोगों ने ओपी में आवेदन देकर युवक पर करवाई की मांग की. पुलिस ने युवक के पिता से संपर्क किया व माफीनामा लिखाया. चेतावनी दी कि दोबारा ऐसी गलती करने पर सख्त कानूनी करवाई की जायेगी. मौके पर राजेंद्र यादव, अशोक यादव, दशरथ यादव, दयाल यादव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है