Bokaro News : फुसरो में बिजली कटौती से लोग परेशान

Bokaro News : फुसरो नगरवासी इन दिनों बिजली कटौती से परेशान हैं.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 15, 2025 11:10 PM

फुसरो, फुसरो नगरवासी इन दिनों बिजली कटौती से परेशान हैं. इस भीषण गर्मी में 24 घंटे में मुश्किल से 14-15 घंटे बिजली मिल रही है. इससे लोग परेशान हैं. फुसरो शहर की जलापूर्ति भी बाधित हो जाती है. बिजली कटौती से फुसरो बाजार के व्यवसायी भी परेशान हैं. लोगों का कहना है कि बिजली कब आयेगी और कब जायेगी, इसकी कोई गारंटी नहीं है. बिजली नहीं रहने से दिन का चैन और रातों की नींद छीन गयी है. फुसरो व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष बैभव चौरसिया ने कहा कि क्षेत्र के सांसद व विधायक का ध्यान बिजली समस्या पर नहीं है. पूर्व पार्षद भरत वर्मा, बिनोद चौरसिया, अंकित गोयल ने कहा कि नियमित बिजली नहीं मिलने से व्यवसाय पर भी असर पड़ रहा है. दुकानों में ग्राहकों की संख्या कम हो जा रही है. दुकानों में फ्रिज बंद हो जाने से सामान बर्बाद हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है