Bokaro News : फुसरो बाजार में लहराया गया फिलिस्तीन का झंडा

Bokaro News : फुसरो बाजार के ओवरब्रिज के समीप एक विशेष वर्ग द्वारा फिलिस्तीन का झंडा लहराये जाने की शिकायत बेरमो थाना में की गयी है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | July 6, 2025 11:35 PM

बोकारो/बेरमो, फुसरो बाजार के ओवरब्रिज के समीप मुहर्रम की पूर्व संध्या पर शनिवार को एक विशेष वर्ग द्वारा फिलिस्तीन का झंडा लहराये जाने की शिकायत बेरमो थाना में की गयी है. भाजपा जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह ने रविवार को थाना प्रभारी को आवेदन दिया है. साथ ही, झारखंड पुलिस की वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत की है. आवेदन में कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से देखा गया कि फिलिस्तीन का झंडा लहरा कर शांति भंग करते हुए धार्मिक उन्माद, कट्टरता का प्रदर्शन कर आपसी भाईचारा को तहस-नहस किया गया. आवेदन की प्रतिलिपि डीजीपी व बोकारो एसपी को भेजी गयी है. बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने भी पुलिस को संबंधित युवक को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. मामले में बोकारो के पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी ली जा रही है. पुष्टि होने पर नियम संगत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है