Bokaro News : सड़क पर चिपकाये पाकिस्तान के झंडे

Bokaro News : पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में रविवार को फुसरो-पुराना बीडीओ ऑफिस मुख्य सड़क पर कई जगह पाकिस्तान का झंडा चिपकाया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 5, 2025 12:07 AM

फुसरो, युवा व्यवसायी संघ फुसरो के उपाध्यक्ष मो जावेद खान के नेतृत्व में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में रविवार को फुसरो-पुराना बीडीओ ऑफिस मुख्य सड़क पर कई जगह पाकिस्तान का झंडा चिपकाया गया. साथ ही पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये गये. संघ के अध्यक्ष बैभव चौरसिया व उपाध्यक्ष मो जावेद खान ने कहा कि आतंकवाद को लेकर सरकार के निर्णय पर सारा देश साथ खड़ा है. सरकार से आग्रह है कि पाकिस्तान के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये. मौके पर संघ के कोषाध्यक्ष राकेश मालाकार, पूर्व वार्ड पार्षद भरत वर्मा, शंकर गोयल, जितेंद्र सिंह, विवेक चौरसिया, कन्हाई कुमार, मिथिलेश कुमार, गोपी डे, राहुल ठाकुर, संतोष भगत, कमलेश कुमार, रवि कुमार, प्रवीण कुमार, रेहान आलम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है