Bokaro News : एकेके ओसीपी में आउटसोर्सिंग कंपनी ने काम रोका
Bokaro News : सीसीएल बीएंडके एरिया की एकेके ओसीपी में आउटसोर्सिंग कंपनी केएसएमएल ने समस्याओं को लेकर काम रोक दिया.
गांधीनगर, सीसीएल बीएंडके एरिया की एकेके ओसीपी में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी केएसएमएल ने माइंस विस्तार के क्रम में जमीन उपलब्ध नहीं होने सहित अन्य व्यवधानों को दर्शाते हुए सोमवार को प्रथम पाली से काम रोक दिया है. कंपनी के सभी भारी वाहन कैंप कार्यालय में खड़े कर दिये गये हैं. लगभग 350 आउटसोर्सिंग कर्मी भी काम के अभाव में बैठ गये हैं. कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने परियोजना पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर कहा कि कई बार खदान की खराब स्थिति के बारे में जानकारी दी है. खनन भूमि की अनुपलब्धता, ओबी डंप क्षेत्र, कोयला डंप क्षेत्र तथा स्थानीय लोगों द्वारा व्यवधान उत्पन्न करना सहित कई मुद्दे हैं. इसके कारण कंपनी वित्तीय नुकसान का भी सामना कर रही है और इस स्थिति में काम करने में असमर्थ है. इसके कारण कर्मियों के लिए नो वर्क नो पे की भी घोषणा की है. अगर जल्द स्थिति नहीं सुधरी तो काम शुरू नहीं कर सकेंगे.
अधिकारियों ने कहा
इधर, परियोजना के पीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मामले को लेकर प्रबंधन गंभीर है. ग्रामीण, रैयत विस्थापित, श्रमिक प्रतिनिधियों के साथ पूर्व से ही इस संबंध में वार्ता चल रही है. जल्द ही समस्या का समाधान निकल जायेगा. कंपनी काम चालू रखे. जल्द जमीन उपलब्ध होगी और माइंस का विस्तार तेजी से होगा. आउटसोर्सिंग कंपनी के जीएम गौरीशंकर ने कहा कि सीसीएल प्रत्येक माह उत्पादन का टारगेट देती है, परंतु जमीन नहीं रहने के कारण टारगेट को पूरा नहीं किया जा सकता है. जब तक जमीन उपलब्ध नहीं होगी, कंपनी काम करने में असमर्थ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
