Bokaro News : आउटसोर्स कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर किया प्रदर्शन

Bokaro News : बेरमो अंचल कार्यालय के आउटसोर्स कर्मियों ने लगातार तीसरे दिन बुधवार को काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रदर्शन किया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 11, 2025 11:57 PM

फुसरो, बेरमो अंचल कार्यालय के आउटसोर्स कर्मियों ने लगातार तीसरे दिन बुधवार को काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रदर्शन किया. झारखंड राज्य आउटसोर्स कर्मचारी संघ के आह्वान पर यह आंदोलन राज्य सरकार द्वारा जारी आउटसोर्स नियमावली 2025 के विरोध में किया जा रहा है. इनका कहना है कि इसमें सेवा सुरक्षा और उचित वेतन का कोई प्रावधान नहीं है. कर्मियों ने 60 वर्ष तक सेवा सुरक्षा, संविदा कर्मियों के समान वेतन भुगतान और नियमावली में संशोधन की मांग की है. कहा कि 12 जून को समाहरणालय में धरना प्रदर्शन होगा. आंदोलन में शिवरतन प्रसाद, सनोज रजक, विनोद रजक, राजेंद्र कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है