Bokaro News : स्कूलों में रन फॉर डीएवी का आयोजन

Bokaro News : डीएवी स्कूल स्वांग, टीटीपीएस ललपनिया और तेनुघाट की ओर से रविवार को रन फॉर डीएवी का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | October 12, 2025 11:23 PM

ललपनिया/ तेनुघाट, डीएवी स्कूल स्वांग, टीटीपीएस ललपनिया और तेनुघाट की ओर से रविवार को रन फॉर डीएवी का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य बच्चों में अनुशासन, दृढ़ता, टीम वर्क की भावना और स्वास्थ्य को बढ़ावा देना था. स्वांग के कार्यक्रम में 250 विद्यार्थी शामिल हुए. प्रथम करण कुमार, द्वितीय आदर्श कुमार और तृतीय आईसना हेंब्रम रहे. इन्हें ट्रॉफी और पदक देकर सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षक निर्मल बेहूरा, विनय कुमार सिंह, एसएन राय, उज्ज्वल कुमार, अनन्या, कर्मचारी चंदन कुमार, कैलाश भारती, प्रदीप राम, टीकू राम, संतोष गोप आदि मौजूद थे. ललपनिया में प्राचार्य तन्मय बनर्जी ने दौड़ को हरी झंडी दिखायी. इसमें शामिल विद्यार्थी और शिक्षक-शिक्षिकाएं विद्यालय परिसर से टीटीपीएस के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार शर्मा के आवास तक पहुंचे. वहां से हरी झंडी मिलने के बाद दुर्गा मंडप चौराहा होते हुए विद्यालय परिसर पहुंचे. आयोजन में खेल प्रशिक्षक अजमल हुसैन, मुकेश कुमार, वरिष्ठ अध्यापक रणजीत कुमार सिंह, अंजन कुमार सिंह, मधु कुमारी, पद्मश्री अंबष्ठ आदि का योगदान रहा. तेनुघाट में प्राचार्या स्तुति सिन्हा ने हरी झंडी दिखा कर दौड़ शुरू करायी. इस अवसर पर खेल शिक्षक सूरज कुमार सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है