टीटीपीएस ललपनिया के आवासीय परिसर एफ टाइप में सरस्वती पूजा के अवसर पर शनिवार की रात को जागरण का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने उद्घाटन किया. इसके बाद कलाकारों ने कई भक्ति गीत प्रस्तुत देकर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की गयी. युवा समाजसेवी और आयोजनकर्ता शशि रंजन पंडित के नेतृत्व में सदस्यों ने 51 किलो की माला पहना कर मंत्री का स्वागत किया. मौके पर यूनियन महामंत्री बबुली सोरेन, महेश ठाकुर, अमित प्रजापति, तुलसी महतो, प्रसादी महतो, मो इफ्तेखार, मनोज महतो, मो हेसामुद्दीन अंसारी, हरिहर साव, कुलदीप प्रजापति आदि थे. गोमिया पंचायत की पड़रिया बस्ती में सरस्वती पूजा के अवसर पर शनिवार की रात को भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. उद्घाटन पूर्व विधायक डाॅ लंबोदर महतो ने किया. इसके बाद कलाकारों ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम शुरू किया और कई भक्ति गीत प्रस्तुत किये. मौके पर कई श्रद्धालु उपस्थित थे.
महलीबांध में हुई डांस प्रतियोगिता
महलीबांध कथारा दो नंबर हनुमान मंदिर चौक प्रांगण में सरस्वती पूजा के अवसर पर रविवार की शाम को डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 35 बच्चों ने भाग लिया. सिया कुमारी प्रथम, मोहित कुमार यादव द्वितीय तथा लीमा कुमारी तृतीय स्थान पर रहे. अतिथियों ने इन्हें उपहार देकर सम्मानित किया. निर्णायक की भूमिका मो साजिद और सोनू कुमार यादव ने निभायी. कार्यक्रम में सीसीएल कथारा वाशरी के पीओ अमरेंद्र कुमार, पंसस चंद्रदेव यादव, दिनेश यादव, तेजलाल यादव, प्रो एसएन मंडल, एमएन सिंह, नरेश कुमार यादव, अभय कुमार, आदित्य गिरि, विक्की यादव, दिल गिरि, बजरंग रजवार, विवेक राणा आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
