Bokaro News : बिरहोरों के लिए हेल्थ कैंप का आयोजन

Bokaro News : गोमिया के बिरहोरटंडा छोटकी सिधाबारा में हेल्थ कैंप सोमवार को लगाया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 19, 2025 12:37 AM

ललपनिया, गोमिया के बिरहोरटंडा छोटकी सिधाबारा में ओएनजीसी के सहयोग से किसान विकास मंच हजारीबाग व न्यू मिशन लाइफ कूयर फांउडेशन द्वारा हेल्थ कैंप सोमवार को लगाया गया. मौके पर 48 महिला, पुरुष एवं बच्चों का इलाज किया गया. अधिकतर लोग चर्म रोग के ग्रसित पाये गये. इससे पहले कैंप का उद्घाटन थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा ने किया. मौके पर वरीय राज्य भाषा पदाधिकारी सह एफपीआरसीएस शशि शेखर, स्थानीय मुखिया रितलाल महतो, पंसस रेखा देवी, किसान विकास मंच की सचिव मंजु देवी, सेविका यामिनी केशरी, सहायिका रीना देवी, समाजसेवी दीपक प्रसाद, न्यू मिशन लाइफ केयर फाउंडेशन के संस्थापक सुनीता सिंह एवं मनोज सिंह उपस्थित थे. कैंप में डाॅ उपेंद्र शर्मा, लैब टेक्निशियन मो साजन, व कुलदीप, नर्स संगीता देवी व रीता देवी, फार्मासिस्ट हिमांशु व साहिल का सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है