46 लोगों के स्वाब सैंपल जांच के लिए भेजा गया रिम्स

बोकारो : पांच कोरोना संक्रमित लोगों में एक तेलो की महिला है. जांच के बाद तेलो की संक्रमित महिला के तीन रिश्तेदार भी संक्रमित निकले. जबकि पांचवां मरीज साड़म का रहनेवाला था. बीजीएच में इलाज के दौरान बुधवार की रात उसकी मौत हो गयी....

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2020 3:02 AM

बोकारो : पांच कोरोना संक्रमित लोगों में एक तेलो की महिला है. जांच के बाद तेलो की संक्रमित महिला के तीन रिश्तेदार भी संक्रमित निकले. जबकि पांचवां मरीज साड़म का रहनेवाला था. बीजीएच में इलाज के दौरान बुधवार की रात उसकी मौत हो गयी.